tata curvv कार की फीचर्स लिस्ट हुई लीक, लक्सरी कार वाले फीचर्स मिलने वाले है टाटा curvv में

टाटा मोटर्स की अपकमिंग नई कूप कॉन्सेप्ट SUV tata curvv के फीचर लिस्ट लीक हो चुकी है। tata curvv लांच होने से ही पहले सभी फीचर्स के बारे में जानकारी मिल चुकी है जानिए क्या-क्या फीचर्स tata curvv कार में मिलने वाले हैं।

टाटा की कर्व कार इंटरनल कंबशन इंजन और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट के साथ लांच होने वाली है। इसकी लॉन्च डेट 7 अगस्त को कंफर्म हो चुकी है और इसके कई सारे टीज़र वीडियो में और वायरल इमेज में इसके एक्सटीरियर का डिजाइन की जानकारी मिल चुका है लेकिन इसके इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी अभी तक नहीं दी थी लेकिन हाल ही में इस कारके इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स की लिस्ट लीक हो चुकी है चलिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस कार में क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

tata curvv फीचर्स लिस्ट

tata curvv का एक्सटीरियर डिजाइन ऑलरेडी रिवील हो चुका है बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े-बड़े एलॉय व्हील, फ्रंट में टाटा नेक्सॉन और हैरियर जैसा सिमिलर डिजाइन, रियर मेंलग्जरी कार में मिलने वाला कूप डिजाइन के साथ, एलईडी टेल लैंप और कार में देखने को मिलने वाला है।

tata curvv car images

इंटीरियर के डैशबोर्ड डिजाइन लेआउट टाटा नेक्सॉन, सफारी और हैरियर जैसा ही देखने को मिलेगा लेकिन फीचर्स की बात करें तो 12 इंच का Harman Kardon-sourced  इंफोटेंमेंट सिस्टम,10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, JBL के 9 साउंड सिस्टम, फ्रंट वेन्टीलेटेड और पावर्ड सीट, वायरलेस चार्जर और बड़ा सा पैनारोमिक सनरूफ के साथ मून लाइटिंग इफेक्ट भी इस कार में देखने को मिलेगा।

tata curvv कार के सेफ्टी फीचर अपडेट

सूत्रों के मुताबिक tata curvv में 6 ईयर बैक, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आल व्हील डिस्क ब्रेक और सबसे महत्वपूर्ण लेवल 2 ADAS सिस्टम इस कार में मिलने वाला है। कई सारे सोर्सकी जानकारी के मुताबिक इस कार की क्रश टेस्टिंग GNCAP और BNCAP दोनों में हो चुकी है और सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

tata curvv launch date कन्फर्म

tata curvv कार की लॉन्चिंग डेट कंफर्म है कि 7 अगस्त को यहां लांच होने वाली है लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी भी कोई ज्यादा कंफर्म जानकारी नहीं मिली है एस्टीमेट इसकी कीमत हो सकती है 10 लाख से 20 लाख रुपए के बीच में, हालाँकि कंपनी इस कार की कीमत मिड रेंज सेगमेंट में रखने वाली है तो देखते हैं 7 अगस्त को कितने प्राइस रेंज में यह कार लांच होने वाली है इसके अलावा 15 अगस्त को महिंद्रा की थार फाइव डोर की लांच होने वाली है लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है और इसका नाम जो कि पहले अरमाडा बताया जा रहा था लेकिन कंपनी ने डिक्लेयर कर दिया है इसका नाम रॉक्स (roxx) रखा गया है अगर आपकी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list