Finally tata curvv इलेक्ट्रिक launched at 17.49 लाख रूपए

दोस्तों फाइनली टाटा की कर्व इलेक्ट्रिक कार  लॉन्च हो चुकी है तो चलिए जानते है फटाफट से क्या नयी अपडेट है।  कैसा लुक्स डिज़ाइन है , क्या क्या फीचर्स इस कार में मिलते हैं और फाइनल कितना प्राइस इस कार का रखा गया है।  

तो गाइस टाटा कर्व की लुक्स डिज़ाइन और मोस्टली फीचर्स की जानकारी पहले ही लीक हो चुकी थी। तो सबसे पहली quick ओवरव्यू इसका देख लेते है फिर बात करिंगे लांच के बाद क्या नए अपडेट सामने आये है जिनके बारे में पहले कोई जानकारी लीक नहीं हुई थी। तो इस कार का प्राइस 17 लाख 49 हजार से शुरू होता है। और टॉप मॉडल की कीमत जाती है 21 लाख 99 हजार रूपए तक। सभी वेरेन्ट की कीमत लिस्ट आप नीचे देख सकते हो।

Finally tata curvv इलेक्ट्रिक launched at 17.49 लाख रूपए

इस कार का फ्रंट डिज़ाइन टाटा  नेक्सॉन और हरियर से मिलता जुलता ही दिया गया है।  फ्रंट में कनेक्टेड led डीआरएल मिलते है विथ वेलकम एंड गूडबय सिग्नेचर, इसके साथ split LED headlamp आपको फ्रंट में देखने को मिलेगा।  फ्रंट में ही टाटा लोगो के साथ चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। साइड प्रोफाइल मे 18 इंच के बड़े एलाय व्हील दिए गए है। फ्लश टाइप डोर हैंडल दिए गए है। 

रियर में आपको पूरा ही एक नया लुक और डिज़ाइन देखने को मिलेगा जैसे की यह एक कूप suv कार है तो यहाँ पर आपको स्लोप रूफ मिलती है बाकि रियर में भी कनेक्टेड led सिग्नेचर लाइट मिलती और सबसे खास ऑटोमेटिक जेस्चर कण्ट्रोल टेल गेट आपको इस कार में मिलेगा जो की आपको केवल लग्जरी कार सेगमेंट में ही देखने को मिलता था। लेकिन अब आपको टाटा की कर्व में भी यह फीचर देखने को मिलेगा।  ऐसा नहीं है की केवल टॉप वेरिएंट में ही यह  फीचर मिलेगा टाटा कर्व के सभी वेरिएंट में यह फिचर मिलेगा जो की एक अच्छी बात है। 

tata curvv

500 लीटर का काफी बड़ा बूट स्पेस इस कार में मिलता है और इतना ही नहीं अगर आपको इससे भी ज्यादा बूट स्पेस की जरूरत है तो आप इसके बूट स्पेस को इंक्रीस कर सकते हो जी हां इस कार में रियर फोल्डेबल सीट मिलती है। इन सीट को फोल्ड करके अब आप जितना चाहे उतना सामान इस कार में लोड कर सकते हो। 

अब अगर गाइस सप्पोस  काफी टाटा कर्व का चार्ज ख़तम हो जाता है तो V2V यानि की व्हीकल तो व्हीकल चार्जिंग सिस्टम इस कार में मिलता है यानी कि आप टाटा कर्व को दूसरी इलेक्ट्रिक कार से भी चार्ज कर सकते हो। और टाटा कर्व से दूसरी कार या किसी दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण को भी चार्ज कर सकते हो। 

टाटा कर्व बैटरी पैक और परफॉरमेंस 

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कर टाटा कर में दो अलग-अलग बैट्री पैक का ऑप्शन कंपनी देती हैपहले बैटरी है 45 किलोवाट हौर कीइसमें 150 स का पावर और 215 म का टॉर्क मिलता है500 किलोमीटर की रेंजइस कर में मिलती है बात करें दूसरी बैटरी ऑप्शन का तो इसमें 55 किलो वाट टावर की बैटरी मिलती है पावर की बात करें तो 167 स की पावर इसमें आपको मिलेगी इसके साथ 215 म का टॉर्कमिलने वाला है585 किलोमीटर की रेंजकंपनी दावा कर रही है।

Finally tata curvv इलेक्ट्रिक launched at 17.49 लाख रूपए

टाटा की नई इलेक्ट्रिक कर टाटा कर्व में दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन कंपनी ऑफर करती है पहली मिलती है 45kwh यह बैटरी 147 bhp  की पावर और 215nm  का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार आपको 502 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।  दूसरा बैट्री पैक मिलता है 55kwh  का यह 164bhp की पावर 215nm का टॉर्च प्रोड्यूस करता है। 585 किलोमीटर की रेंज कंपनी इसमें दावा रही है। 0 से 100  की स्पीड मात्रा 8.6 सेकंड में यह कार पकड़ सकती है इस कार  की टॉप स्पीड 160kmph है।  इस कार में 70 kw काडीसी फास्ट चार्जर मिलता है जो कि इस कार को मात्र 40 मिनट में 10 से 80% चार्ज कर सकता है।

सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग भारत NCAP ने दी वैसे भी टाटा की सभी care सेफ्टी के मामले में नंबर वन पर ही रहती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर वीडियो को देख सकते हो आपका इस कार के बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list