Fortuner को टक्कर देने आ रही है tata की नयी suv कार tata curvv

टाटा मोटर्स की नई एसयूवी कार टाटा कर्व बहुत जल्दी ही इंडियन मार्केट में लांच होने वाली है टाटा मोटर्स की तरफ से नए लुक्स। डिजाइन और नए इंजन के साथ यह कार लांच होगी। tata की माइक्रो suv कार टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा सफारी और टाटा हैरियर के बाद अब टाटा लॉन्च करने वाला है टाटा कर्व है और यह कार इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबशन इंजन यानि की पेट्रोल डीज़ल दोनों वेरिएंट में लांच होगी।

Fortuner को टक्कर देने आ रही है tata की नयी suv कार tata curvv

टाटा की tata curvv कार हुंडई की क्रेटा, kia seltos जैसे मिड रेंज suv car को कड़ी टक्कर दे सकती है क्योंकि इस कार में टाटा कई सारे प्रीमियम फीचर्स देने वाली है और काफी प्रीमियम की डिजाइन इस कार = में मिलने वाला है जो कि इस सेगमेंट में किसी भी कार में देखने को नहीं मिलता है तो यहां पर मिड रेंज suv car के कंपटीशन तगड़ा होने वाला है।

tata curvv में कौन कौन से features मिलने वाले है।

tata curvv में क्या-क्या फीचर मिलने वाले हैं इसके बारे में बात करें तो जो अभी तक इनफार्मेशन मिली है, 12 इंच का बड़ी स्क्रीन टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो, 10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेबीएल के साउंड सिस्टम ,पैनोरमिक सनरूफ,मल्टी कलर्स एंबिएंट लाइट्स, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट एंड वायरलेस फोन चार्ज जैसे कई एडवांस फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

tata curvv इंजन पावर और परफॉरमेंस

tata curvv में टाटा नेक्सॉन, टाटा सफारी और हैरियर में मिलने वाले इंजन नयी tata curvv में आपको देखने को मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस कार में दो इंजन ऑप्शन कंपनी ऑफर करने वाली है पहला 1.2-litre T-GDI  टर्बो पेट्रोल और दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन, यहां पर 1.2 लीटर 1.2-litre T-GDI टर्बो पैट्रोल इंजन को 2023 के ऑटो एक्सपो में कंपनी ने रिवील किया था। यह टाटा कंपनी की तरफ से नया इंजन है और नया डेवलप किया गया है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो 6 स्पीड मैनुअल और डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम टाटा कार में मिलने वाला है।

tata curvv के सेफ्टी फीचर्स

tata curvv में सेफ्टी की बात करें तो सेफ्टी के मामले में टाटा कोई भी कंप्रोमाइज अपनी कार में नहीं करती है तो tata curvv में भी उम्मीद है सभी सेफ्टी फीचर्स मिल जयिंगे। 6 एयर बैग, एबीएस , रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर माउंटेन सिस्टम और लेवल 2 adas के साथ अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स tata curvv में मिलने की उम्मीद है।

tata curvv लांच डेट

टाटा कर्व की लॉन्च डेट की बारे में बात करें तो टाटा मोटर्स के ऑफिशल युटुब चैनल पर टाटा कर्व्स रिलेटेड कई सारी टीजर वीडियो अपलोड हो चुकी है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के लास्ट में या फिर 15 अगस्त तक यह कार लॉन्च हो जाएगी सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त को यह कार लांच होने वाली है। tata curvv के अलावा 15 अगस्त को महिंद्रा 5 door थार भी लांच होगी तो 15 अगस्त को जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा।

tata curvv कितनी कीमत होगी

tata curvv की कीमत अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 30 लाख रुपए के बीच में हो सकती है हालांकि ऑफिशल प्राइस डिक्लेअर नहीं किया गया है लेकिन जिस हिसाब से इस कार में फीचर्स लुक्स डिजाइन दिया गया है उस हिसाब से यह कार अंडर 30 लाख में मिल जाएगी। हो सकता है इसका बेस मॉडल की कीमत 10 से 15 लाख रुपए के बीच में रखी जाए।

क्या-क्या फीचर है कितनी कीमत है सब कुछ क्लियर इस कार के लांच होने के बाद ही पता चलेगा आपका tata curvv के बारे में क्या ओपिनियन नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list