tata Curvv ev on price सभी वैरिएंट्स जानिए

अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हो और उसमें भी आप टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व को खरीदने वाले हो और जानना चाहते हो टाटा कर्व इलेक्ट्रिक की ऑन रोड प्राइस आपको कितना पड़ेगा तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है। आगे हम पूरी लिस्ट आपको बताने वाले हैं कि ऑन रोड आपको टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी पड़ेगी। 

7 अगस्त को टाटा ने नई कूप suv कार टाटा कर्व को इंडिया में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 17 लाख 49 हजार रुपए एक्स शोरूम रखी है। इसमें कंपनी 7 अलग-अलग वेरिएंट ऑफर करती है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 21 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है एक्स शोरूम।  तो चलिए नजर डालते हैं टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार की ऑन रोड प्राइस पर। नीचे लिस्ट दी गई है जिसमें टाटा कर्व इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस मेंशन की गई है। 

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार ऑन रोड प्राइस लिस्ट :

tata curvv ev variants Ex-Showroom Price (Rs Lakh)On-Road Price (Rs Lakh)
Creative 45 (Electric) (Base Model)17.4918.40
Accomplished 45 (Electric)18.4919.45
Accomplished 55 (Electric)19.2520.24
Accomplished Plus S 45 (Electric)19.2920.28
Accomplished Plus S 55 (Electric)19.9921.01
Empowered Plus 55 (Electric)21.2522.33
Empowered Plus A 55 (Electric) (Top Model)21.9923.11
NOTE: यहां पर टाटा कर्व की ऑन रोड प्राइस अनुमानित है, यानी की यह ऑन रोड कीमत सटीक नहीं है। किसी भी कार की एक्सशोरूम और ऑन रोड प्राइस शहर टू शहर अलग-अलग होती है। इसमें थोड़ी बहुत ऊपर और नीचे आपके शहर में ऑन रोड कीमत हो सकती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार पर भारत के अलग-अलग राज्यों में सरकार सब्सिडी भी देती है इससे आपको कीमत में छूट मिल जाती है। कई राज्यों में इलेक्ट्रिक कार को आरटीओ में फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलती है। तो इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें वहां से आपको सटीक जानकारी मिल जाएगी। 
tata curvv ev price

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार ओवरव्यू 

यह एक coupe टाइप कार है यानी कि इसके रियर में रूप लाइन स्लोप टाइप की दी गई है। यह डिजाइन अभी तक ज़्यदातर लग्जरी कार्स में देखा जाता था जो की 50 लाख से करोड रुपए तक आती है। लेकिन टाटा यहां पर टाटा कर्व  में यह लग्ज़री डिजाइन दे रहा है। टाटा कर्व कूप  डिजाइन के अलावा देखने में काफी माडर्न और स्टाइलिश लगती है। वही इंटीरियर में काफी बढ़िया स्पेस और कई सारे फीचर्स कंपनी ने इस कार में दिए हैं। इस प्राइस रेंज में इस कार में कई ऐसे एडवांस फीचर मिलते हैं जो कि आपको केवल महंगी कारों में ही देखने को मिलता था। 

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन और key फीचर्स 

टाटा की कर्व इलेक्ट्रिक कार में दो अलग-अलग रेंज की बैट्री पैक ऑप्शन कंपनी देती है। एक ऑप्शन मिलता है 45kwh और दूसरा है 55kwh दोनों अलग-अलग बैट्री कैपेसिटी के हिसाब से रेंज भी अलग-अलग मिलती है।  45kwh वाले बैट्री पैक में 502 किलोमीटर की रेंज और 55kwh वाले बैट्री पैक में 585 किलोमीटर की रेंज एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर मिलती है। 

वही यह कार 10 से 80% मात्र 40 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस कार में कंपनी फास्ट डीसी चार्जर देती है इंटीरियर में आपको काफी लग्जरी टाइप का केबिन डैशबोर्ड मिलता है। 12 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम।इसके साथ JBL के 9 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम इस कार में मिलता है। अगर आप बड़े सनरूफ के शौकीन हो तो इस कार में काफी बड़ा पैनोरमिक सनरूफ कंपनी देती है। 

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list