24kmpl माइलेज tata की सबसे ज़्यदा माइलेज देने वाली टॉप 5 कार कीमत

यह आर्टिकल टाटा की कार के दीवानों लिए सबसे खास होने वाली है जी हां आज की इस आर्टिकल में हम आप बात करने वाले हैं टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप फाइव petrol or diesel वाली car के बारे में। जी हां अगर आप भी एक टाटा की कार खरीदना चाहते हो और जानना चाहते हो कौन सी कार है जो की सबसे ज्यादा माइलेज देती है पेट्रोल or डीजल में और इन सभी कार की कीमत 5 से 10 लाख के बीच में है।

टाटा  की सबसे ज़्यदा माइलेज देने वाली टॉप 5 कार

तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है। तो बने रहे आर्टिकल में last तक – जहां पर बात आती है कार में सेफ्टी की तो वहां पर टाटा का नाम सबसे पहले आता है जी हां दोस्तों टाटा की car जानी जाती है उसकी मजबूत बॉडी और reliability के लिए। जान है तो जहान है इस बात लोगों को भली भांति जानते हैं इसीलिए लोग टाटा की car को पसन्द करते है।

तो चलिए दोस्तों फटाफट से नजर डालते हैं टाटा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की लिस्ट पर। 5th number पर जो car है उसका mileage सबसे ज्यादा है 24km/pl का है तो लास्ट तक जरूर पढ़े –

1. Tata Tiago कार

टाटा टियागो टाटा कंपनी की सबसे सस्ती कार है यह एक 5 seater hatchback कार हैं. इस कार की कीमत शुरू होती है 5.64 लाख से ओर top model की कीमत जाती है 8.90 लाख। 1.2 लीटर का इंजन इस कार में आपको मिलता है जो कि पेट्रोल में 20kmpl तक का milege देता है। मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों टाइप के ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन आपको इस कार में मिल जाता है सेफ्टी के बात करें तो 4 स्टार रेटिंग इस कर ने ग्लोबल एंड कैप से प्राप्त किया है।

2. Tata punch  कार

टाटा पंच या एक 5 सीटर माइक्रो suv कार है। इस कर की कीमत शुरू होती है 6.12 हज़ार से और top model की कीमत 10.20 हज़ार तक जाती है। इस कार में भी आपको 1.2 लीटर engine मिलता है यह इंजन आपको 20 किलोमीटर per/l पेट्रोल का माइलेज देता है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इस कार में आपको दोनों ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिल जाता है बात करें सेफ्टी की तो ग्लोबल NCAP ने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को दी है।

3. Tata TIGOR 

इसके बाद इस लिस्ट में थर्ड नंबर बाकी है टाटा की tigor कार – टाटा tigor एक 5 सीटर सेडान कार है इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 29 हजार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 9 लाख 54 हज़ार तक। इस कार में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 19.6kmpl का माइलेज मिल जाता है। ट्रांसमिशन सिस्टम में आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों टाइप का गियर बॉक्स का ऑप्शन आपको इस कार में मिल जाता है बात करें इस कार की सेफ्टी रेटिंग की तो ग्लोबल एंड कैप से इसको 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

4. Tata Altroz 

टाटा अल्ट्रोज यह एक फाइव सीटर हैच बैक कार है इस कार की कीमत शुरू होती है 6 लाख 64 हजार से और टॉप मॉडल की कीमत जाती है 10 लाख 80 हजार रुपए तक। इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल ऑप्शन मिल जाता है डीजल में बात करें तो आपको 23kmpl का माइलेज मिलता है वहीं पेट्रोल में आपको 19kmpl का mileage मिल जाएगा।  इस कार में आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों टाइप का ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन मिल जाता है बात करें इस कार की सेफ्टी रेटिंग की तो ग्लोबल एंड कैप से को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

5. Tata nexon 

इस लिस्ट में लास्ट फिफ्थ नंबर पर आती है ज्यादातर लोगों की फेवरेट कर टाटा nexon… टाटा nexon एक 5 सीटर suv कार है यह आपको पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल ऑप्शन में मिलती है nexon की कीमत शुरू होती है 8 लाख 14 हज़ार से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 15 लाख 80 हजार रुपए तक।  इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 17kmpl का माइलेज मिलता है वही बात करे डीजल वेरिएंट की तो इसमें आपको 24kmpl का माइलेज मिलता है या टाटा की सबसे हाईएस्ट माइलेज देने वाली कार है पेट्रोल और डीजल सेगमेंट में… और सबसे ज्यादा popular भी हैं।  इस कार में आपको दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन मिलते हैं इसमें 1.5 लीटर डीजल में और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।

 ट्रांसमिशन सिस्टम में आपको दोनों manual और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन इस कर में मिल जाता है safety रेटिंग की बात करें तो यह कर फाइव स्टार global NCAP ने इस कार को दी है। इन सभी कार में आपको पेट्रोल डीजल के अलावा सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है तो अगर आप सीएनजी के साथ जाना चाहते तो आप सीएनजी का ऑप्शन भी चुन सकते हो उसमें आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है।

तो दोस्तों यह थी टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप फाइव कार आपकी इनमें से कौन सी फेवरेट कार है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें अगर आपको कोई भी सवाल है कोई भी डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स टाइप कर सकते हैं आपको कोई भी किसी गाड़ी के बारे में जानना है तो नीचे जरूर टाइप करें हम आपके लिए आपके आपके कमेंट का जरूर देंगे।

  • References : Deferent Online Sources
  • Image Source : Cardekho, carwale, zigwheel  (Image Used Only Information Purpose )

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list