टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर कार इंडिया

अगर आप एक सेवन सीटर कार ढूंढ रहे हो और कार आप टाटा कंपनी की खरीदना चाहते हो, तो टाटा की कौन सी कार है जो 7 सीटर में आती है। तो हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं टाटा की सबसे सस्ती 7 सीटर कार जो फैमिली पर्पस के लिए सबसे बढ़िया है। आगे जनिंगे क्या इसकी कीमत है, क्या-क्या फीचर्स इस कार में मिलते हैं और क्या-क्या इंजन ऑप्शन कंपनी इस कार में देती है। सब कुछ डिटेल जानकारी आपको मिलने वाली है। 

7 सीटर सेगमेंट 2024 में टाटा की केवल इंडिया में एक ही कार है इसका नाम है टाटा सफारी। इसके अलावा टाटा की कोई दूसरी कार अभी के समय में मार्केट में नहीं है जिसे आप खरीद सकते हो। हालांकि कुछ सालों पहले टाटा की सुमो भी मार्केट में अवेलेबल थी यह भी सेवन सीटर कार थी लेकिन अब यह कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है तो आज के समय में केवल आप टाटा की सफारी खरीद सकते हो यही कार  केवल 7 सीटरमें आती है तो जानते है  टाटा सफारी के बारे में क्या खास इसमें मिलता है इसका लुक्स डिजाइन कीमत और इसके फीचर्स। 

टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर कार इंडिया

टाटा सफारी कार रिव्यु  

टाटा की सफारी एक सेवन सीटर SUV कार है इसकी कीमत शुरू होती है 16 लाख 19 हजार रुपए से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 27 लाख 34 हजार रूपए तक एक्स शोरूम। इस कार में चार अलग-अलग वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है इन वेरिएंट में स्मार्ट,प्योर, एडवेंचर और अकांप्लिश्ड। 

इन वेरिएंट में 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन टाटा सफारी में मिलता है।  5 से 7 सीटर लेआउट इस कार में मिलता है। इस कार में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।  अगर आपको ज्यादा बूट स्पेस चाहिए तो आप इस कार  की तीसरी रो को फोल्ड कर सकते हो इसके बाद काफी ज्यादा स्पेस इस कार में मिल जाता है।

टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर कार इंडिया

टाटा सफारी लुक्स और डिज़ाइन

टाटा सफारी का फेसलिफ्ट वर्शन ऑक्टोबर 2023 में लांच किया गया है इसमें कई अपडेट टाटा ने किया था। टाटा सफारी में के फ्रंट में नए क्लोज पैटर्न ग्रिल डिज़ाइन के वर्टीकल स्लैट्स, LED हेडलैंप के साथ कनेक्टेड DRL मिलता है इसमें वेलकम और गुड बय फंक्शन भी दिया गया है। काफी बढ़िया अटैक्टिव स्टाइलिश डिज़ाइन देखने में लगता है। रियर में भी कनेक्टेड drl मिलता है। led टेल लाइट मिलती है।

टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर कार इंडिया

टाटा सफारी इंजन पावर और परफॉरमेंस 

इस  कार में 2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में कंपनी देती है। माइलेज की बात करें तो मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम में 16kmpl वहीं डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम में 14kmpl का माइलेज कंपनी क्लेम करती है। 

टाटा सफारी के फीचर्स 

टाटा सफारी में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, 10 इंच का ड्राइवर डिजिटल डिस्पले, 10 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक टेल गेट, मल्टी कलर एंबिएंट लाइट, ड्यूल जॉन AC कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटर फ्रंट एंड सेकंड सीट, ऑटोमेटिक पावर विंडो, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट अदि कई सारे फीचर्स इस कार में मिलता है। 

टाटा सफारी सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स

सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग ग्लोबल NCAP ने दी है। सेफ्टी फीचर में 7 ईयर बेग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) इस कार में मिलता है। इस कार की  कंपीटीटर कार जो की मार्केट अवेलेबल है एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और महिंद्रा xuv700 है।

ओवरआल बढ़िया लुक्स डिज़ाइन इस कार में देखने को मिलता है। काफी सारे फीचर्स भी कंपनी देती है। पॉवरफुल इंजन मिल जाता है। यूजर रिव्यु में 5 में से 4.5 की रेटिंग इस कार को मिली है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

1 thought on “टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर कार इंडिया”

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list