टाटा पंच ऑन रोड प्राइस बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल सभी की जानकारी

दोस्तों अगर आप 5 से 10 लाख रुपए के बजट प्राइस में एक ऐसी कार खरीदना चाहते हो जिसमें मॉर्डन लुक्स डिजाइन के साथ इंटीरियर में कई सारे और जरूरी फीचर्स मिलेतो यह सबखूबियां आपको टाटा कंपनी की पंच कार में मिल सकती है। टाटा की पंच कार इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर माइक्रो SUV कार है। टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में यह कार हमेशा अंडर टॉप 5 नंबर पर रहती है। 

हर महीने टाटा पंच की 15 से 20 हजार यूनिट बिक जाती है। इस कार के पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह है इस कार की अफोर्डेबल  कीमत जो की लगभग ₹6 लाख  रुपए से शुरू होती है।  अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हो या फिर टाटा की पंच  खरीदना चाहते हो और जानना चाहते हो कि टाटा पंच की ऑन रोड प्राइस आपको कितना देना होगा तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े हैं।

टाटा पंच में टोटल 25 अलग अलग वेरिएंट मिलते है जिनकी एक्सशोरूम प्राइस और on road प्राइस नीचे टेबल में दी गयी है। 

Tata Punch VariantsEx-showroom PriceOn-Road Price
Pure Petrol (Base Model)Rs. 6.13 LakhRs.7.35 Lakh
Pure Rhythm (Petrol)Rs. 6.38 LakhRs.7.64 Lakh
Adventure (Petrol)Rs. 7.00 LakhRs.8.36 Lakh
Pure CNG (CNG)Rs. 7.23 LakhRs.8.64 Lakh
Adventure RhythmRs. 7.35 LakhRs.8.77 Lakh
Adventure AMTRs. 7.60 LakhRs.9.06 Lakh
Accomplished (Petrol)Rs. 7.85 LakhRs.9.35 Lakh
Adventure Rhythm AMT (Petrol)Rs. 7.85 LakhRs.9.47 Lakh
Adventure CNG (CNG)Rs. 8.30 LakhRs.9.48 Lakh
Accomplished Dazzle (Petrol)Rs. 8.25 LakhRs.9.82 Lakh
Adventure Rhythm CNG (CNG)Rs. 8.30 LakhRs.9.89 Lakh
Accomplished S (Petrol)Rs. 8.35 LakhRs.9.93 Lakh
Accomplished AMT (Petrol)Rs. 8.45 LakhRs.10.05 Lakh
Accomplished Dazzle S (Petrol)Rs. 8.75 LakhRs.10.40 Lakh
Accomplished Dazzle AMT (Petrol)Rs. 8.85 LakhRs.10.52 Lakh
Creative DT (Petrol)Rs. 8.85 LakhRs.10.52 Lakh
Accomplished S AMT (Petrol)Rs. 8.95 LakhRs.10.63 Lakh
Accomplished CNG (CNG)Rs. 8.95 LakhRs.10.65 Lakh
Creative S DT (Petrol)Rs. 9.30 LakhRs.11.04 Lakh
Accomplished Dazzle S AMT (Petrol)Rs. 9.35 LakhRs.11.10 Lakh
Creative AMT DT (Petrol)Rs. 9.45 LakhRs.11.22 Lakh
Creative Flagship DT (Petrol)Rs. 9.60 LakhRs.11.39 Lakh
Accomplished Dazzle S CNGRs. 9.85 LakhRs.11.70 Lakh
Creative S AMT DT (Petrol)Rs. 9.90 LakhRs.11.74 Lakh
Creative Flagship AMT DT (Petrol)Rs. 10.20 LakhRs.12.19 Lakh
NOTE: यह कीमत अनुमानित ऑन रोड कीमत है, यह सटीक नहीं है लेकिन ऑन रोड प्राइस के आसपास है यानी की ऑन रोड प्राइस और एक्स शोरूम प्राइस शहर टू शहर थोड़ी बहुत अलग-अलग हो सकती है। इसमे कुछ हजार रुपए तक का डिफरेंस हो सकता है लेकिन इस डाटा से आप अनुमान लगा सकते हो कि आपको यह कार आपके शहर में इस कीमत के आसपास मिलेगी। सटीक जानकारी के लिए अपने शहर के डीलरशिप से संपर्क करें।

टाटा पंच कार इंजन एंड फीचर्स

टाटा की पंच कार में सिंगल 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी कंपनी देती है। 20 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज पैट्रोल इंजन के साथ और 26 किलोमीटर पर केजी का माइलेज सीएनजी इंजन में मिलता है। 

फीचर्स की बात करें तो 7 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट  सिस्टम, सनरूफ ऑटोमेटिक हेडलैंप्स,  रेन सेंसिंग वाइपर, आटोमेटिक  क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल मिरर, इस कार  में मिलते हैं। टाटा पंच के अंदर काफी बढ़िया सेटिंग स्पेस मिलता है 5 लोग इस कार में आराम से ट्रैवल कर सकते हैं।  सेफ्टी के लिए फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को मिली है इसके अलावा सेफ्टी से रिलेटेड सभी जरूरी फीचर्स इस कार में मिलते हैं।  ओवरऑल टाटा की पंच  कीमत के हिसाब से वैल्यू फॉर मनी कार है। एक छोटी फैमिली के लिए यह कार सबसे बेस्ट है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list