top 5 suv car in india under 20 lakh price 2024

क्या आप एक नई SUV car खरीदने की सोच रहे हो और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी car खरीदें क्योंकि मार्केट में इतने सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं टॉप फाइव कार के बारे में जो की ₹20 लाख के बजट प्राइस में आती है। यह सभी कार इंडिया में काफी पॉप्युलर है, 20 लाख के बजट में बढ़िया फीचर्स, पावर फुल इंजन और सेफ्टी इन कार में मिलती है तो चलिए नजर डालते हैं इस SUV car लिस्ट पर।

hyundai creta

तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर हमने रखी है हुंडई की क्रेटा, यह एक एसयूवी कार है बढ़िया प्रीमियम लुक्स और डिजाइन इस कार में देखने को मिलता है। इंटीरियर में यहां फुली फीचर लोडेड कार है SUV car सेगमेंट में अंदर 20 लाख प्राइस बजट में यह कार काफी पॉप्युलर है। 2024 में यह SUV सेगंनेट की मोस्ट सेलिंग SUV car भी रही है मात्र 6 महीने में इस कार ने एक लाख कार बेचने का माइलस्टोन अचीव किया है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हो कि यह कार 2024 में कितनी पॉपुलर है। हुंडई की क्रेटा कार में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन कंपनी देती है इसमें 1.5 लीटर नेचुरल इंस्परेटेड इंजन, 1.5 लीटर टर्बो इंजन और तीसरा ऑप्शन मिलता है 1.5 लीटर डीजल इंजन, इस कार की कीमत शुरू होती है 11लाख रुपए से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 20 लाख रूपए तक।

top 5 suv car in india under 20 lakh price 2024

mahindra scorpio

महिंद्रा स्कार्पियो भी एक 5 to 7 सीटर SUV car है और काफी पॉप्युलर है इंडिया में। इस कार में काफी बढ़िया लुक्स देखने को मिलता है इसके साथ फीचर्स भी काफी सारे इस कार में मिल जाते हैं। इस कार में दो अलग-अलग मॉडल कंपनी ऑफर करती है स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N, अगर आपको एक माफिया कार चाहिए तो आप स्कॉर्पियो क्लासिक ब्लैक कलर में खरीद सकते हो काफी जबरदस्त यह कारलगती है। स्कॉर्पियो क्लासिक पोलिटिकल नेताओ के पास अपने जरूर देखि होगी इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक आर्मी और पुलिस फोर्स में भी उपयोग किया जाती है। यह कार ऑफ रोडिंग के लिए काफी बढ़िया मानी जाती है।

वही बात करें स्कॉर्पियो N की तो यह कार कंपनी ने पिछले साल 2022 में लॉन्च की थी उसके बाद काफी बढ़िया रिस्पॉन्स इस कार का मार्केट में देखने को मिला है काफी सारे नए फीचर्स कंपनी ने इस कार में दिया है। स्कॉर्पियो की कीमत शुरू होती है 13 लाख 85 हजार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 24 लाख 54 हजार रूपए तक।

image

Mahindra XUV700

20 लाख के प्राइस सेगमेंट में अगले थर्ड नंबर पर आती है महिंद्रा की xuv700, यह भी एक एसयूवी कार है यह एक सेवन सीटर कार है मतलब अगर आपको एक ऐसी कार खरीदनी है जिसका डिजाइन बढ़िया हो फीचर्स बढ़िया मिले और फैमिली पर्पस के लिए भी हो तो यह कार सिर्फ आपके लिए है इसकी कीमत शुरू होती है 13 लाख 99 हजार रुपए से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 26 लाख रुपए तक।

यह कार जानी जाती है इसके मस्कुलर लुक्स पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के लिए। दो पावरफुल इंजन इस कार में कंपनी देती है पहला इंजन मिलता है 2 लीटर का टर्बोएम पेट्रोल इंजन, दूसरा इंजन मिलता है 2.2 लीटर डीज़ल। दोनों इंजन के साथ आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम कंपनी देती है। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार के क्रैश टेस्ट में मिली है।

Tata Harrier

अगले नंबर पर हमने रखी है टाटा की हैरियर को, यह भी एक एसयूवी कार है टाटा कंपनी की तरफ से काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन इस कार में देखने को मिलता है। काफी ज्यादा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बढ़िया लुक्स डिजाइन के साथ इसके इंटीरियर में काफीअच्छे खासे फीचर्स कंपनी देती है। टाटा हैरियर की कीमत शुरू होती है 14 लाख 99 हजार रुपए से और टॉप मॉडल की कीमत जाती है 26 लाख 44 हजार रूपए तक।

2 लीटर का पावरफुल डीजल इंजन टाटा की हैरियर कार में मिलता है। इस कार के अंदर आपको काफी बढ़िया सेटिंग स्पेस देखने को मिलेगा लॉन्ग ट्रैवल और ऑफ रोडिंग के लिए यह कार काफी बेस्ट है एक फैमिली के लिए भी इस कार को आप खरीद सकते हो 7 से 8 लोग इस कार में आराम से सफर कर सकते हैं।

top 5 suv car in india under 20 lakh price 2024

Tata Nexon

Tata Nexon फुली फीचर लोडेड suv कार है अगर आपका बजट 10 से 15 लाख रुपए के बीच में है तो यह कार सिर्फ आपके लिए है। टाटा नेक्सॉन की कीमत शुरू होती है ₹8 लाख से और टॉप मॉडल कीमत जाती है 15 लाख 80 हजार रुपए तक।

टाटा की नेक्सॉन की खास बात यह है कि यह कार101 अलग-अलग वेरेन्ट ऑप्शन में उपलब्ध है मतलब इस कार के 101 वेरिएंट अलग-अलग फीचर्स के हिसाब से कंपनी ऑफर करती है। आप अपने हिसाब से कोई भी वेरिएंट चुन सकते हो जिसमें आपके लायक फीचर्स मिले जो फीचर्स आपको चाहिए वही टाटा नेक्सॉन में मिल जाएगी इसके अलावा इस कार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मिलता है। टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरेन्ट भी काफी पॉपुलर है। काफी अच्छा खासा लुक्स डिजाइन इस कार में देखने को मिलता हैं।

तो दोस्तों यह थी टॉप फाइव suv car under 20 lakh price इंडिया में , इनमें से कोई एक कार आप 2024 में बेफिक्र ह कर खरीद सकते हो यह सभी कार काफी पॉप्युलर है और बढ़िया लुक्स डिजाइन पावरफुल इंजन के साथ आती है। इनमें से कौन सी कार आपकी फेवरेट है और या फिर कौन सी कारआप खरीदना चाहते हो नीचे कमेंट बॉक्स मेंजरूर अपना ओपिनियन दे।

अन्य रिलेटेड आर्टिकल इन्हें भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list