Toyota की सबसे सस्ती कार top10 टोयोटा कार

अगर आप एक रिलाएबल,durable और एक बेस्ट क्वालिटी कार खरीदना चाहते है तो toyota की कार्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो इस आर्टिकल का टॉपिक भी हमारा यही है , हम आपको बताने वाले है टॉप 10  toyota कार्स जो की इंडिया में काफी पॉपुलर है और इंडिया में आपको आसानी से मिल भी जाएगी।

तो आप बस इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े सभी डिटेल्स आपको हम देने वाले है तो चलिए बिना किसी देरी केआगे बढ़ते है – हम सबसे पहले लोअर प्राइस से शुरू करने वाले है तो नंबर 1 टोयोटा की सबसे सस्ती कार इंडिया में है –  

1. Toyota Glanza car

यह एक 5 सीटर प्रीमियम हैचबैक कार है इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 86 हजार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 10 लाख रूपए तक , आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुती सुजुकी की बलेनो पर टोयोटा ने अपना logo लगाकर इस कार को Toyota Glanza के नाम से लांच किया था। लेकिन टोयोटा ने इस कार में काफी कुछ चेंज इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में किया हैं एक प्रीमियम क्वालिटी देने की कोशिश की है इसीलिए Toyota Glanza और मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत में मात्र 20 से ₹30000 का डिफरेंस देखने को मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Taisor

इंजन पावर परफॉरमेंस – 1.2 लीटर 4 सिलिंडर इंजन आपको इस कार में मिलता है  जो 89bhp की पावर और 113nm का टार्क प्रोडूस करता है। तो यहाँ पर ये एक अच्छी बात है की 4 सिलिंडर इंजन इस कार में मिलता है 4 सिलेंडर इंजन स्मूदनेस ओर लेस वाइब्रेशन के लिए जाने जाते हैं। पेट्रोल के साथ सीएनजी फ्यूल ऑप्शन भी आपको इस कार में कंपनी ऑफर करती है। फाइव स्पीड ऑटोमेटिक और  मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन इस कार में मिल जाता है।

माइलेज भी आपको इस कार में काफी अच्छा खासा देखने को मिलता है पेट्रोल इंजन में 22kmpl और सीएनजी इंजन में 30km/kg का माइलेज का दवा कंपनी करती है।  एडजेस्टेबल ड्राइवर केबिन सीट मिलती है, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और रियर एसी वेंट्स इस कार में आपको मिल जाता है।

सेफ्टी क्रैश टेस्ट इस कार का अभी तक नहीं किया गया है लेकिन सेफ्टी से रिलेटेड सभी फीचर्स जैसे कि एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और 6 ईयर बैक इस कार में कंपनी देती है। ओवरऑलबढ़िया लुक्स , प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन और स्मूथ पावरफुल इंजन के साथ यह कार आती है लेकिन सनरूफ इस कार में कंपनी नहीं देती है जो कि मेरे हिसाब से एक प्रीमियम हैशबैक कार में आज के समय में इनको देना चाहिए।

यह भी पढ़े :  hyundai की Top 10 सबसे सस्ती Cars इन इंडिया

2. Toyota Urban Cruiser Taisor

इसकी कीमत शुरू होती है 7 लाख 74000 से और इसके टॉप मॉडल कीमत है लगभग 13 लाख रुपए तक। यह कार भी रिवाइजिंग है मारुती सुजुकी फ़्रोनेक्स का, मारुती सुजुकी फ़्रोनेक्स वाला ही लुक्स और डिज़ाइन इस कार में मिलता है। केवल टोयोटा का logo इस कार लगाया गया है।

इस कार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 3 सिलिंडर  और 1.2 लीटर naturally aspirated 4 सिलिंडर petrol engine के साथ , ट्रांसमिशन सिस्टम में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन इस कर में मिल जाते हैं।   पेट्रोल के अलावा सीएनजी फ्यूल ऑप्शन इस कर में मिल जाता है माइलेज की बात करें तो 20 kmpl का माइलेज पैट्रोल इंजन और 28 km/kg का माइलेज सीएनजी इंजन में मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Taisor

इस कार के फीचर्स की बात करें तो 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और सनरूफ का ऑप्शन भी  इस कार में मिल जाता है। सेफ्टी की बात करें तो क्रैश टेस्ट इस कार अभी तक  नहीं किया गया है लेकिन 6 ईयर बैग के साथ सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स इस कार में कंपनी देती है।

3. Toyota Rumion

इस लिस्ट में अगले थर्ड नंबर पर टाटा की टोयोटा की सबसे सस्ती कार है टोयोटा रोमियो यह एक 7 सीटर muv कार है और इस कार की कीमत शुरू होती है 10 लाख 44 हजार से और इसके टॉप मॉडल की में जाती है लगभग 13 लाख 73 हजार रुपए तक। 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन इस कार में मिलता है पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ।

Toyota Rumion

ट्रांसमिशन सिस्टम में फाइव स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है। माइलेज की बात करें तो 20kmpl का पेट्रोल इंजन में और 26km/kg का माइलेज सीएनजी इंजन में इस कार में मिलता है ,फीचर्स की बात करें तो उससे 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  क्रूज कंट्रोल ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्राइड  कार प्ले सिस्टम ओर भी के शानदार फीचर्स इस कार में मिलता है। सेफ्टी फीचर में इस कार में 4 एयर बैग मिलते हैं इसके अलावा एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,रियर पार्किंग सेंसर आदि सभी जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं।

4. Toyota Urban Cruiser Hyryder

यह एक फाइव सीटर कंपैक्ट suv ह्यब्रीड कार है इसकी कीमत शुरू होती है 11 लाख 14 हजार से और इसकी टॉप मॉडल की हो जाती है 20 लाख 20 हजार रुपए तक जाती है। इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर  इंजन मिलता है पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ, अब जैसा कि यह एक ह्यब्रीडकार है तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक पावर ट्रैन का सपोर्ट भी मिल जाता है मतलब इस कार को पेट्रोल इंजन के अलावा इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सिस्टम भी मिलता है आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक मोड में भी चला सकते हो।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

ट्रांसमिशन सिस्टम में 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन इस कार में मिलता है। माइलेज की बात करें तो 20 kmpl का माइलेज पैट्रोल इंजन और 27km/kg का सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ मिलता है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स , कनक्टेड कार टेक , पेडल शिफ्टर , वायर लेस चार्जिंग सिस्टम और सबसे खास पैनोरमिक सनरूफ इस कार में मिलता है।

क्रैश टेस्ट इस कार का नहीं किया गया है लेकिन सिक्स ईयर बैक इस कार में मिलते हैं इसके अलावा सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स कंपनी इस कार में देती है।

5. Toyota Innova Hycross

इसके बाद दोस्तों इस लिस्ट में 5thनंबर में आती है टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस, इसका की कीमत शुरू होती है 19 लाख 77 हजार से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है लगभग 30 लाख 98 हजार रुपए तक। यहां भी एक हाइब्रिड कार है इसमें 2 लीटर का पावरफूल पेट्रोल इंजन मिलता है इसके साथ इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सपोर्ट भी मिलता है। केवल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है इसके अलावा फ्यूल में केवल पेट्रोल इंजन मिलता है। 21 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज  आपको इस कार में मिल जाएगा।

कंफर्ट स्टिंग स्पेस इस कार में मिलता है 7 से 8 लोग आराम से इसमें बैठ करके ट्रेवल कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो 10 इंच की टच स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी इस कार में मिल जाता। सेफ्टी के लिए इस कार में सिक्स ईयर बेग और ADAS सिस्टम के साथ अन्य सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

6. Toyota Innova Crysta

इसके बाद अगले छठे नंबर पर आती है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा यह 7 सीटर MUV कार है और इंडिया में काफी पॉपुलर है। इसकी कीमत शुरू होती है 20 लाख से और इसके टॉप मॉडल कीमत आती है 26 लाख 55 हजार रुपए तक। इस कार में 2.4 लीटर पावरफुल डीजल इंजन मिलता है फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ।

Toyota Innova Crysta

फीचर्स की बात करें तो 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए सेवन एयर बैग इस कार में मिलते हैं इसके अलावा 4 स्टार रेटिंग इसको ग्लोबल NCAP द्वारा मिली है।

7. टोयोटा की फॉर्च्यूनर

यह कार  इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है और काफी लोगों का इस कार को खरीदने का सपना होता है। इस कार् की कीमत आज के समय में 33 लाख 33000 से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 51 लाख 44000 रूपए तक। यह एक 7 सीटर SUV कार है और काफी बढ़िया लुक्स और पावरफुल इंजन के साथ यह कार आती है इसकी वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।

Toyota की सबसे सस्ती कार top10 टोयोटा कार

दो इंजन ऑप्शन इस कर में देखने को मिलते हैं – 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन विथ मैन्युअल गियरबॉक्स और 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन 6 स्पीड मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ,10 से 12 kmpl का माइलेज इस कार में मिल जाता है। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट मिलता है जो की 4/2 और 4/4 व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध हैं। आप अपनी Requirement के हिसाब से कंफीग्रेशन कर सकते हो।  

इस कार की फीचर्स की बात करें तो 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ मिलता है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, वेन्टीलेटेड AC सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, JBL 11 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है और 18 इंच के बड़े एलॉय व्हील मिलते हैं।

सेफ्टी की बात करें तो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल NCAP के द्वारा मिली है। 7 ईयर बेग इस कार में मिलते हैं इसके अलावा सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स इस कार में कंपनी देती है।

8. Toyota Fortuner Legender

इस लिस्ट में अगले नंबर पर आती है टोयोटा फॉर्च्यूनर legender , इसकी कीमत शुरू होती है 43 लाख 66 हजार रूपए से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 47 लाख 64 हजार रूपए तक ।   इस कार में 2.8 लीटर पावरफुल डीजल इंजन मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ। इसमें आपको मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन नहीं मिलता है इसके अलावा 4/2 और 4/4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन इस कार में मिलता है।

बाकी जो फॉर्च्यूनर में फीचर मिलते हैं वही सभी फीचर्स इस कार में भी मिलते हैं। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग की कार को ग्लोबल NCAP द्वारा मिली है इसके अलावा सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स इस कार में मिलते है।

Toyota Fortuner Legender

9. Toyota Camry sedan कार

इसके बाद दोस्तों इस लिस्ट पर अगले नंबर पर आती है Toyota Camry यह एक हाइब्रिड लक्जरी सेडान कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 46 लाख 17 हजार रुपये से एक्सशोरूम। इस कार में 2.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है इसके साथ इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सिस्टम मिलता है। काफी बढ़िया लुक्स और डिजाइन के साथ यह सेडान कार आती है तो अगर आपको एक सेडान कर लेनी है तो आप टोयोटा की इस कार को खरीद सकते हो लेकिन इसको खरीदने के लिए आपको काफी मोटी रकम लगानी पड़ेगी।

Toyota Camry sedan कार

फीचर्स की बात करें तो 9-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, adjustable driver seat, cruise control, and wireless phone charging.आदि कई फीचर्स इस कार में मिलते हैं इसके अलावा 18 इंच का एलाय व्हील इस सेडान कार में कंपनी देती है। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को एशियाई NCAP ने दी है इसके अलावा सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स इस कार में मिल जाते हैं।

10. Toyota Land Cruiser 300

इसके बाद दोस्तों इस लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर यानि 10th पर आती है टोयोटा की लैंड क्रूजर 300 , यह एक एसयूवी लग्जरी कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 2.1 करोड़ से रूपए से। इस कार में 3.3 लीटर वट्विन 6 सिलिंडर टर्बो चार्ज पॉवरफुल डीजल इंजन मिलता है 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ। यह कार फोर व्हील ड्राइव के सिस्टम के साथ आती है।

Toyota Land Cruiser 300

इस कार में सभी जरूरी प्रीमियम फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे। सेफ्टी के लिए 10 एयर बैग इस कार में मिलते हैं इसके अलावा ADAS जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स इस कार में मिलते हैं।

  • References : Deferent Online Sources
  • Image Source : Cardekho.Com (Image Used Only Information Purpose )

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list